नाहन: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. बीजेपी व कांग्रेस दोनों ही प्रमुख दलों के स्टार प्रचारकों के साथ-साथ प्रदेश से जुड़े नेता भी अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए धुंआधार प्रचार कर रहे है. प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित अन्य दलों समेत निर्दलीय प्रत्याशियों के तौर पर करीब 412 प्रत्याशी 16वीं विधानसभा की दहलीज को पार कर अपने-अपने क्षेत्र से विधायक बनने का आंखों में सपना लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं.
चुनावी प्रचार के बीच इस बार एक दिलचस्प पहलू यह देखने को मिला है. 68 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे 412 प्रत्याशियों में से एक चेहरा मुस्लिम समुदाय से भी जुड़ा है. 34 वर्षीय इस व्यक्ति का नाम रमजान, पुत्र राशिद मोहम्मद है. यह सिरमौर जिले की पांवटा साहिब तहसील के मेलियों गांव के रहने वाले हैं. (Muslim candidate in Himachal assembly election). बता दें कि रमजाम नाहन विधानसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
बड़ी बात यह है कि इस सीट से बीजेपी के फायरब्रांड दिग्गज नेता डॉ. राजीव बिंदल तीसरी मर्तबा यहां से जीत की हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. जबकि यहां से कांग्रेस ने दूसरी बार अजय सोलंकी के नाम पर दांव खेला है. वहीं आम आदमी पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा को चुनावी दंगल में उतारा है. इनके साथ-साथ रमजान भी चुनावी मैदान में उतरे हैं. यह अलग बात है कि नाहन में कांग्रेस व भाजपा के बीच ही कांटे की टक्कर मानी जा रही है. नाहन विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता भी अच्छी खासी संख्या में है. जानकारी के अनुसार 18 से 20 हजार मतदाता मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते है. जिला मुख्यालय नाहन सहित माजरा, मिश्रवाला में मुस्लिम वोट काफी संख्या में है.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं रमजान:चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग को दिए एफिडेविट के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशी रमजान पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उनके पास 2 लाख 80 हजार की नकदी है. जबकि बैंक खाते में 2500 रुपये जमा है. इनके पास 2012 मॉडल की एक स्विफ्ट डिजायर कार है, जिसे इन्होंने 2018 में 3 लाख 70 हजार रुपये में खरीदा था. इसके अलावा रमजान के पास 2010 मॉडल का एक ट्रक भी है, जिसे 2020 में इन्होंने 8 लाख रुपये में खरीदा था.