नाहन: सिरमौर जिले के कमरऊ क्षेत्र की एक युवती के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने (Online fraud case registered in Sirmaur)आया है. ठगी के चलते युवती को 26 हजार 700 रुपए का नुक्सान उठाना पड़ा.लिहाजा युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लियाऔर जांच जारी है. पुरुवाला पुलिस थाने में रवीना ने शिकायत दर्ज कराई है कि कि उसे अनजान मोबाइल नंबर 83604-96529 से फोन आया. उसने अपना नाम तन्वी मेहता बताया. कॉलर ने रवीना को कहा कि आपने नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था.
आपकी नौकरी लगई जाएगी. कन्फर्मेशन के लिए एक मेल आएगी. लिहाजा मेल के माध्यम से रवीना को आईसीआईसीआई बैंक में डाटा एंट्री ऑपरेटर की पोस्ट के लिए जॉब ऑफर का ड्रामा किया गया. मेल स्वीकार कराने के बाद रवीना से 2 हजार की राशि बतौर सिक्योरिटी मांगी गई. इसकी वजह फाइल चार्ज बताया गया. रवीना ने गूगल -पे से मोबाइल नंबर 84397-13601 पर राशि डाल दी. उसके बाद कॉल करने वाली लड़की ने व्हाट्सएप्प पर डॉक्यूमेंट भेजने के साथ-साथ फाइल आगे भेजने की बात कही.