राजगढ़/सिरमौर:राजगढ़ के पैणकुफर गांव के एक 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से आईजीएमसी शिमला में बुधवार रात को मौत हो गई. बुधवार को व्यक्ति के बीमार होने पर उसे सोलन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में डॉक्टरों ने व्यक्ति का रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट किया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई.
इसके बाद में व्यक्ति की हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया. शिमला में दोबारा कोरोना टेस्ट किए जाने पर व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई और कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई. व्यक्ति की मौत के बाद क्षेत्र में डर का माहौल है. साथ ही लोगों ने कोरोना के रैपिड एंटीजन टेस्ट पर सवाल खड़ें किए है.
लोगों का कहना है कि एक अस्पताल में टेस्ट करने पर निगेटिव आया और बाद में जब वही टेस्ट आईजीएमसी में किया गया तो वो पॉजिटिव कैसे आया. पिछले कई दिनों से इस व्यक्ति की तबीयत खराब चल रही थी और इसे सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, मृतक के बड़े बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है और पत्नी व दूसरे बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.