सिरमौर:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक व्यक्ति की आग में झुलसने से मौत हो गई. मामला पुलिस थाना पच्छाद के अंतर्गत देवल टिकरी गांव का है. मृतक की पहचान 48 वर्षीय तेजराम पुत्र लाल सिंह निवासी गांव राजाबाला बाल, तहसील व जिला देहरादून, उत्तराखंड के रूप में हुई है.
शराब के सेवन करने के बाद बेसुध होकर आग में गिरा:पुलिस के अनुसार तेजराम बिरोजा निकालने का काम करता था. गत सोमवार शाम उसने शराब का सेवन किया हुआ था. इसी बीच जब वह अपने कमरे की तरफ जा रहा था, तो उसने सड़क किनारे ठंड से बचने के लिए आग जलाई. कुछ समय बाद वह शराब के नशे में बेसुध होकर आग में गिर गया. हादसे में वह काफी हद तक झुलस गया. इसी दौरान तेजराम ने दम तोड़ दिया.