पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में शराब पीने से एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह को स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक शख्स गिरा हुआ देखा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में छानबीन शुरू कर दी है.
पांवटा साहिब में सड़क के किनारे मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस - जांच में जुटी पुलिस
पांवटा साहिब में शराब पीने से एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक हरियाणा का रहने वाला था और यहां वार्ड नंबर 9 में किराए के कमरे में रहता था.
सड़क के किनारे मिला व्यक्ति का शव
गौरतलब है कि इस इलाके में जहरीली शराब से पीने से भी कई मौत के मामले सामने आ चुके हैं. मृतक की पहचान मदनलाल, निवासी खिजराबाद जिला यमुनानगर के तौर पर हुई है और यहां पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 9 में किराये पर रहता था. मामले की पुष्टि एडिशनल SHO रामलाल ने की है. एसएचओ ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय विश्वविद्यालय इन पांच विषयों में करवाएगा M. Phil, जानें कितनी रहेंगी सीटें