शिलाई: उपमंडल शिलाई के टिक्कर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. शिलाई से करीब 4 किलोमीटर दूर टिक्कर स्थित एक निजी क्रशर प्लांट की मशीन की चपेट में आने 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.
ये है पूरा मामला
सोमवार देर शाम पेश आए इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद मशीन के पट्टे में फंसे शव को बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान गंगा राम उर्फ टीकू, उम्र 32 वर्ष, पुत्र चंदन सिंह, निवासी गांव टिटियान के रूप में हुई है. मृतक निजी क्रशर प्लांट का कामगार बताया जा रहा है.