हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: क्रेशर प्लांट की चपेट में आया 32 वर्षीय युवक, मौके पर मौत - one person died in shillai

शिलाई के टिक्कर में निजी क्रशर प्लांट की मशीन की चपेट में आने 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस थाना शिलाई के एसएचओ मस्त राम ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. एसएचओ मस्त राम ठाकुर ने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

photo
फोटो

By

Published : May 19, 2021, 8:57 AM IST

शिलाई: उपमंडल शिलाई के टिक्कर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. शिलाई से करीब 4 किलोमीटर दूर टिक्कर स्थित एक निजी क्रशर प्लांट की मशीन की चपेट में आने 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.

ये है पूरा मामला

सोमवार देर शाम पेश आए इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद मशीन के पट्टे में फंसे शव को बाहर निकाला गया. मृतक की पहचान गंगा राम उर्फ टीकू, उम्र 32 वर्ष, पुत्र चंदन सिंह, निवासी गांव टिटियान के रूप में हुई है. मृतक निजी क्रशर प्लांट का कामगार बताया जा रहा है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस थाना शिलाई के एसएचओ मस्त राम ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. एसएचओ मस्त राम ठाकुर ने बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में भी दिख सकता है चक्रवाती तूफान 'तौकते' का असर, अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details