हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश: पांवटा साहिब गुरुद्वारे में छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल - paonta sahib gurdwara news

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में गुरुदारा साहिब में एक सेवादार की मौत हो गई. वहीं, 2 अन्य गंभीर घायल हैं. हादसा बिल्डिंग का एक छज्जा गिरे के कारण हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Gurdwara Sahib Paonta Sahib
पांवटा साहिब गुरुद्वारे में छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

By

Published : Jul 6, 2023, 10:16 PM IST

सिरमौर: पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में एक सेवादार की मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने हादसे का शिकार हुए युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार बाहरी राज्यों के कुछ सेवादार पांवटा साहिब गुरुद्वारा में सेवा करने के लिए आए हुए थे. इसी बीच वीरवार शाम तीन सेवादार पर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में निर्माणाधीन बिल्डिंग से कुछ ही दूरी पर अचानक एक छज्जा गिर पड़ा, जिसकी चपेट में इसकी नीचे खड़े तीनों सेवादार आ गए. हादसे में 24 वर्षीय मिलनदीप पुत्र जगतार सिंह निवासी हरिद्वार के सिर पर गहरी चोट आई, जिसने अस्पताल पहुंचने तक दम तोड़ दिया.

वहीं, हादसे में मोंटी पुत्र बबू राम निवासी हरिद्वार व अनमोल पुत्र बकशीश निवासी हरिद्वार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उधर, पूछे जाने पर पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरूद्वारा में हुए इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जिसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दो अन्यों का उपचार चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Mandi News: पराशर के पास तोड़ी गई तथाकथित अवैध मस्जिद

ABOUT THE AUTHOR

...view details