हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 150 नशीले कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार

पांवटा साहिब में पुलिस ने एक शख्स को 150 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है.

पांवटा साहिब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पांवटा साहिब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Aug 3, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 8:21 PM IST

पांवटा साहिब:उपमंडल पांवटा साहिब में एक बार फिर पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. पांवटा पुलिस टीम ने एसपी के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ स्पेशल अभियान शुरू किया है. इसी कड़ी में पुलिस ने एएसआई कृष्ण भंडारी की अगुवाई में एक व्यक्ति को डेढ़ सौ नशीले कैप्सूल के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी नशे के काले कारोबार में कब से संलिप्त है.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ढाबे की आड़ में नशीले कैप्सूल बेचने का धंधा कर रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर ढाबे पर छापा मारकर वीरेंद्र कुमार(36 वर्ष), गांव गंगुवाला को नशीले कैप्सूल के साथ धर दबोचा.

पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, कुल्लू में लुधियाना के दो युवक हेरोइन के साथ गिरफ्तार

Last Updated : Aug 3, 2021, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details