नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में अपने रिश्तेदारों के यहां आई 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कामगार को गिरफ्तार कर लिया है.
रिश्तेदारों के घर गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - police
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में रिश्तेदारों के यहां आई नाबालिग साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कामगार युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार किशोरी घर पर अकेली थी, इसी दौरान इलाके के एक उद्योग में काम करने वाले कामगार ने उसे घर पर अकेला पाकर बहला-फुसला कर कमरे में ले गया, जहां पर उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने सारा घटना क्रम अपने रिश्तेदारों और परिजनों का बताया. जिसके तुरंत बाद पीड़िता के परिजनों ने कालाअंब पुलिस थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. मामले की पुष्टि एएसपी वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने की है, उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी कामगार को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है.