हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में एक और कोरोना पाजिटिव मामला आया सामने, जिला में 9 केस एक्टिव - corona cases in sirmaur

सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में बुधवार को एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. व्यक्ति 16 जून को दिल्ली से पांवटा साहिब अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ अपने ससुराल कुंजा मतरालियों बैंक कॉलोनी में आया था, जिन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था.

corona positive case
corona positive case

By

Published : Jul 1, 2020, 5:24 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में बुधवार को एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 39 वर्षीय व्यक्ति 16 जून को दिल्ली से पांवटा साहिब अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ अपने ससुराल कुंजा मतरालियों बैंक कॉलोनी में आया था, जिन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया था. इस व्यक्ति का सैंपल 29 जून को लिया गया था, जिसमें व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है.

नाहन में मीडिया को जानकारी देते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि पॉजिटिव आए व्यक्ति की पत्नी व बच्चों के टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जांच में पॉजिटिव आए व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर शिफ्ट किया है. उन्होंने बताया कि इस मामले के बाद अब जिला में एक्टिव केस की संख्या 9 हो गई है.

डीसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए नियमित रूप से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों के सेवन के साथ-साथ व्यायाम और योग करते रहें. इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति अनावश्यक काम से घर से बाहर न जाए, जितना हो सके अपने घर पर ही रहें.

प्रशासन की ओर से समय-समय पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बताई गई सावधानियों का पालन करें जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग व नियमित तौर पर अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोए या हैंड सेनिटाइजर से साफ करते रहे.

ये भी पढ़ें:अनलॉक-2: प्रदेश में घटी कर्फ्यू की अवधि, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को बिना पास नो एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details