हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस बरसात में नाहन विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे एक लाख नींबू के पौधे: राजीव बिंदल - नाहन में लगेंगे एक लाख नींबू के पौधे

डॉ. राजीव बिंदल के प्रयासों से नाहन विधानसभा क्षेत्र के किसानों की आमदनी को बढ़ाने की कवायद शुरू की गई है. नाहन जल्द ही नींबू के पौधों से महकेगा. जिसके लिए नाहन विधानसभा क्षेत्र में एक लाख नींबू के पौधे लगाने का लक्ष्य निरधारित किया गया है.

One lakh lemon plants will be planted in Nahan
फोटो

By

Published : Jul 19, 2020, 7:20 PM IST

नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन जल्द ही नींबू के पौधों से महकेगा. किसानों की आय बढ़ाने के मकसद से यहां नींबू की खेती को रोजगार का जरिया बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बरसात के इस सीजन में नाहन विधानसभा क्षेत्र में एक लाख नींबू के पौधे रोपे जाएंगे.

दरअसल स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल के प्रयासों से नाहन विधानसभा क्षेत्र के किसानों की आमदनी को बढ़ाने की कवायद शुरू की गई है. पिछले साल शुरू किए गए अभियान में किसानों को अपनी बेकार पड़ी भूमि में नींबू के पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया था और लगभग 15 हजार नींबू के पौधे निशुल्क बांटे गए थे. अब इस बरसात के मौसम में भी एक लाख पौधों का वितरण किया जाना है.

रविवार को इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत में विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने विस्तार से जानकारी दी. विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि साल 2020 में एक लाख नींबू के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उसके लिए पूरा साल किसानों से संवाद किया गया और स्वयं सहायता समूह की बहनों को इस दिशा में प्रेरित किया गया है. उन्होंने कहा कि बरसात के सीजन को देखते हुए पौधे वितरित करने का कार्य शुरू किया जा रहा है. इससे पूर्व गड्ढा करने के लिए पंचायतों को मशीनें भी उपलब्ध करवाई गई हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि 23 जुलाई से 26 जुलाई तक नाहन के विभिन्न पंचायतों में नींबू के पौधे बांटने का कार्यक्रम तय किया गया है. उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को पंजाहल, जमटा बनेठी और चाकली पंचायतों, 24 जुलाई को देवका पुड़ला, सुरला, कौलांवालाभूड़ और बर्मा पापड़ी पंचायतों, 25 जुलाई को धगेड़ा, रामाधौण और सैन की सेर पंचायतों में नींबू के पौधे वितरित किए जाएंगे.

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि 26 जुलाई को बनकलां, सतीवाला, मात्तर और नाहन पंचायतों में नींबू के पौधों वितरित करने का कार्यक्रम निर्धारित है. जिसके बाद हरिपुर खोल पंचायत में पौधों का वितरण होगा. डॉ. बिंदल ने कहा कि अगर 5 वर्षों तक लगातार एक लाख पौधा नींबू का इलाके में लगाया जाएगा, तो यहां किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

कुल मिलाकर नाहन विधानसभा क्षेत्र में अब नींबू को प्राथमिकता दी जा रही है और यह एक ऐसी फसल है, जिसे जंगली जानवरों सहित बंदर भी नुकसान नहीं पहुंचाते. अगर यह योजना सिरे चढ़ती है, तो निसंदेह जल्द ही यहां के किसानों को काफी लाभ मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने स्वाणा में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details