नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन जल्द ही नींबू के पौधों से महकेगा. किसानों की आय बढ़ाने के मकसद से यहां नींबू की खेती को रोजगार का जरिया बनाने का प्रयास किया जा रहा है. बरसात के इस सीजन में नाहन विधानसभा क्षेत्र में एक लाख नींबू के पौधे रोपे जाएंगे.
दरअसल स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल के प्रयासों से नाहन विधानसभा क्षेत्र के किसानों की आमदनी को बढ़ाने की कवायद शुरू की गई है. पिछले साल शुरू किए गए अभियान में किसानों को अपनी बेकार पड़ी भूमि में नींबू के पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया था और लगभग 15 हजार नींबू के पौधे निशुल्क बांटे गए थे. अब इस बरसात के मौसम में भी एक लाख पौधों का वितरण किया जाना है.
रविवार को इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत में विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने विस्तार से जानकारी दी. विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि साल 2020 में एक लाख नींबू के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उसके लिए पूरा साल किसानों से संवाद किया गया और स्वयं सहायता समूह की बहनों को इस दिशा में प्रेरित किया गया है. उन्होंने कहा कि बरसात के सीजन को देखते हुए पौधे वितरित करने का कार्य शुरू किया जा रहा है. इससे पूर्व गड्ढा करने के लिए पंचायतों को मशीनें भी उपलब्ध करवाई गई हैं.