पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एनएच-07 पर हुए सड़क हादसे में दिवाली के दिन एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. दिवाली का सामान खरीदने पर बाइक से जा रहे दंपत्ति को पुरुवाला में कार ने टक्कर मार दी. हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.
दिवाली की खरीददारी कर घर वापस जा रहा बाइक सवार दंपत्ति हादसे का शिकार, पति की मौके पर मौत - पुरुवाला
पांवटा साहिब में एनएच-07 पर हुए एक सड़क हादसे में दिवाली के दिन एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. पुरुवाला के पास हुए दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस के अनुसार पुरूवाला के समीप एक ऑल्टो कार को अमरपुर मोहल्ला का रहने वाला युवक चला रहा था. हादसे में बाइक सवार प्रेम चंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां हालत को नाजुक देखते हुए पीजीआइ चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया. एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया पुलिस ने आरोपित कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: कंपनी के 10 लाख लेकर फरार हुआ आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार, 6 महीने से था फरार