हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लानाबाका में खाई में गिरी कार, एक की गई जान, 2 घायल - Pachhad Police

पच्छाद इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं. हादसा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के लानाबाका में देर रात पेश आया. देर रात कार लानाबाका के समीप अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

car fell into gorge in lana baka nahan
दुर्घटनाग्रस्त कार.

By

Published : Aug 21, 2021, 1:10 PM IST

नाहन:जिला सिरमौर के पच्छाद इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि, दो लोग घायल हो गए. इनमें से एक गंभीर घायल को सिविल अस्पताल सराहां (Civil Hospital Sarahan) में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. उधर, पच्छाद पुलिस (Pachhad Police) हादसे की जांच में जुट गई है.

हादसा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के लानाबाका में देर रात पेश आया. जानकारी के मुताबिक कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे. देर रात कार लानाबाका के समीप अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

इस हादसे में रणधीर सिंह निवासी निचली आंजी, डाकघर बागथन, तहसील पच्छाद की मौत हो गई. इसके अलावा कार चालक सुनील निवासी मतलाना भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. जबकि, तीसरे व्यक्ति केश्वानंद निवासी तकाहां को मामूली चोटें आई हैं.

दुर्घटना के बाद घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सराहां अस्पताल पहुंचाया गया. जहां रणधीर सिंह ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शनिवार को परिजनों को सौंप दिया है. डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर (DSP Rajgarh Bhishma Thakur) ने सड़क हादसे (Road Accident) की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-सोलन: खाई में गिरी सवारियों से भरी HRTC की बस, 31 घायल

ये भी पढ़ें-सावधान! अगर आपका बच्चा भी कर रहा है ऑनलाइन पढ़ाई, तो ये बातें जल्दी जान लें, नहीं तो...

ABOUT THE AUTHOR

...view details