नाहन:जिला सिरमौर के पच्छाद इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि, दो लोग घायल हो गए. इनमें से एक गंभीर घायल को सिविल अस्पताल सराहां (Civil Hospital Sarahan) में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. उधर, पच्छाद पुलिस (Pachhad Police) हादसे की जांच में जुट गई है.
हादसा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के लानाबाका में देर रात पेश आया. जानकारी के मुताबिक कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे. देर रात कार लानाबाका के समीप अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.
इस हादसे में रणधीर सिंह निवासी निचली आंजी, डाकघर बागथन, तहसील पच्छाद की मौत हो गई. इसके अलावा कार चालक सुनील निवासी मतलाना भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. जबकि, तीसरे व्यक्ति केश्वानंद निवासी तकाहां को मामूली चोटें आई हैं.