हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत, एक घायल

उपमंडल संगड़ाह के देवना में रविवार शाम करंट की चपेट में आने से 15 साल के बच्चे की मौत हो गई है. जबकि, एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कालेज नाहन रेफर किया गया है.

One child died due to electric shock in Sirmaur
One child died due to electric shock in Sirmaur

By

Published : Mar 29, 2020, 10:37 PM IST

नाहनः जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के देवना में रविवार शाम करंट की चपेट में आने से 15 साल के बच्चे की मौत हो गई है. जबकि, एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक गनोग पंचायत के देवना गांव में दो किशोर जंगल में बकरियों को चराने गए हुए थे. बताया जा रहा है कि शाम को घर जाते वक्त एक बच्चा पहाड़ी पर लटक रही हाई वोल्टेज बिजली लाइन के तार की चपेट में आ गया. करंट का झटका इतना तेज था कि14 साल के आशीष पुत्र भीम सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

जबकि12 वर्षीय करन पुत्र अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया. करन को सिर में गंभीर चोटें आई हैं. हादसे की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत संगड़ाह पुलिस को दे दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है.

ये भी पढ़ेंःCORONA UPDATE: प्रदेश में आज आए कोरोना वायरस के सभी 17 सैंपल निगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details