हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में 5.31 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - Majra police station in-charge Rajesh Pal

पांवटा साहिब के उपमंडल माजरा में पुलिस ने एक नशे के सौदागर को 5.31 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.आरोपी युवाओं को नशा खपाने के लिए आ रहा था, लेकिन पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया.

http://10.10.50.70//himachal-pradesh/10-July-2021/hp-pon-02-craim-pkg-hp10005_10072021163316_1007f_1625914996_1050.jpg
http://10.10.50.70//himachal-pradesh/10-July-2021/hp-pon-02-craim-pkg-hp10005_10072021163316_1007f_1625914996_1050.jpg

By

Published : Jul 10, 2021, 6:17 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल माजरा की पुलिस टीम ने स्मैक की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर तस्कर की गिरफ्तारी की गई. सूचना मिली थी की मेलियाें में युवाओं को नशा खपाने के लिए कोई आ रहा है. उसके बाद प्लान बनाकर नशे के सौदागर को दबोचा गया. उससे 5.31 ग्राम स्मैक बरामद की गई.

थाना प्रभारी राजेश पाल ने बताया छापेमारी के दौरान आरोपी साजिम अली पुत्र ताकि मोहम्मद निवासी मेलियों के कब्जे से 5.31 ग्राम स्मैक बरामद की गई. आरोपी से पूछताछ कर और राज उगलवाने की कोशिश की जा रही है कि नशा कहां से लेकर आया था और किसे देने आया था. डीएसपी बीर बहादुर ने बताया आरोपी का पुराना रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है कि कितनी पुरानी वारदातों में शामिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details