नाहन: पुलिस थाना नाहन के अंतर्गत कांसीवाला क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूलों सहित धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. दरअसल पुलिस टीम नाहन के समीप कांसीवाला में यातायात चैकिंग कर रही थी.
इसी बीच एक व्यक्ति नाहन दोसड़का की ओर से अपने दाहिने हाथ में एक कैरी बैग उठाए पैदल नाहन की ओर आ रहा था. पुलिस टीम को देखकर संबंधित व्यक्ति अचानक पीछे की ओर मुड़कर भागने लगा. इसी बीच पुलिस टीम ने संदेह होने पर उसका पीछा किया और उसे दबोचा. पुलिस ने शाकिर अली निवासी नाहन की तलाशी लेने पर उसके पास से 108 नशीले कैप्सूल बरामद किए.