हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधवा महिला पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, जहरीला घास खाने से एक पशु की मौत 4 बेसुध

जिला सिरमौर में एक विधवा महिला के घर में जहरीला घास खाने से एक दुधारू पशु की मौत हो गई जबकि अन्य चार पशु बेसुध हैं जिनका उपचार किया जा रहा है.

By

Published : Sep 15, 2019, 7:01 PM IST

विधवा महिला के 5 पशुऔं में से1 दुधारू पशु की मौत

सिरमौरः जिला सिरमौर के कोटरी ब्यास गांव में रविवार सुबह एक बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली विधवा महिला के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. महिला ने सुबह-सुबह पाया कि पशु बेसुध नजर आ रहे थे और वह तड़प रहे थे.

मामले की जानकारी पशु औषधालय के डॉक्टर को दी गई. डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि पशुओं ने जहरीला घास खाया लिया था जिस कारण एक दुधारू पशु की मौत हो गई है और अन्य 4 पशु उपचाराधीन हैं. महिला के पास कुल पांच पशु थे जिससे वो अपनी रोजी रोटी चला रही थी.

वीडियो.

अब जहरीला घास खाने से उक्त महिला की एक दुधारू पशु की मौत हो गई है और अन्य पशु बेसुध हैं. ये पशु ही महिला की रोजी-रोटी का सहारा थे, जिससे अब उस पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से महिला की मदद की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details