सिरमौरः जिला सिरमौर के कोटरी ब्यास गांव में रविवार सुबह एक बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली विधवा महिला के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा. महिला ने सुबह-सुबह पाया कि पशु बेसुध नजर आ रहे थे और वह तड़प रहे थे.
विधवा महिला पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, जहरीला घास खाने से एक पशु की मौत 4 बेसुध - जहरीला घास खाने के कारण
जिला सिरमौर में एक विधवा महिला के घर में जहरीला घास खाने से एक दुधारू पशु की मौत हो गई जबकि अन्य चार पशु बेसुध हैं जिनका उपचार किया जा रहा है.
मामले की जानकारी पशु औषधालय के डॉक्टर को दी गई. डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि पशुओं ने जहरीला घास खाया लिया था जिस कारण एक दुधारू पशु की मौत हो गई है और अन्य 4 पशु उपचाराधीन हैं. महिला के पास कुल पांच पशु थे जिससे वो अपनी रोजी रोटी चला रही थी.
अब जहरीला घास खाने से उक्त महिला की एक दुधारू पशु की मौत हो गई है और अन्य पशु बेसुध हैं. ये पशु ही महिला की रोजी-रोटी का सहारा थे, जिससे अब उस पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से महिला की मदद की मांग की है.