नाहन:शुक्रवार को नाहन में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष दलीप चौहान ने की. बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के विभिन्न मुद्दे उठाए और बैठक से कई अधिकारियों के नदारद रहने पर चिंता भी व्यक्त की.
बता दें कि हर तीन महीनों के बाद जिला परिषद की आयोजित होने वाली बैठक से अधिकारियों के नदारद रहने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है. बुधवार को आयोजित बैठक में एक बार फिर कई विभागों के अधिकारी शामिल होने नहीं पहुंचे. इस पर जिला परिषद अध्यक्ष दलीप चौहान ने सरकार से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
मीडिया से बात करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष दलीप चौहान ने कहा कि आयोजित बैठक में कई विभागों के अधिकारी शामिल नहीं हुए. इस बैठक में जिला परिषद के सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों के कई अहम मुद्दे उठाते हैं, लेकिन अधिकारियों के नदारद होने से समस्याओं का सही जवाब नहीं मिल पाता है.
वहीं, यह पहला मौका नहीं हैं, जब अधिकारी जिला परिषद की बैठक से नदारद रहे हों. यह सिलसिला काफी समय से लगातार जारी है. एक बार फिर जिला परिषद अध्यक्ष ने सरकार से इस दिशा में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में सरकार और प्रशासन क्या कदम उठाती है. इस पर सबकी नजरें रहेगी.
ये भी पढ़ें:किन्नौर में भारी हिमपात, ऊपरी क्षेत्रों में आवाजाही ठप्प