विस अध्यक्ष ने किया अभिशीतन केंद्र का औचक निरीक्षण, जारी किए ये निर्देश
जिला मुख्यालय नाहन से थोड़ी दूर कांसीवाला में स्थित दुग्ध अभिशीतन केंद्र में स्टाफ की संख्या के अनुपात में बहुत कम दूध का अभिशीतन (चिंलिग) किया जा रहा है. इसकी पोल तब खुली, जब विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने इस अभिशीतन केंद्र का औचक निरीक्षण किया.
दुग्ध अभिशीतन केंद्र
नाहन :विधानसभा अध्यक्ष को अपने बीच पाकर अभिशीतन केंद्र के स्टाफ में उस समय हड़कंप मच गया जब मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने पाया कि इस केंद्र में 25 कर्मचारी तैनात किए गए है और इनके द्वारा केवल 1500 लीटर दूध का ही एकत्रिकरण कर अभीशीतन किया जाता है, जोकि स्टाफ की संख्या के अनुपात में बहुत कम है.