हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देश की दूसरी सबसे पुरानी नगर परिषद को मिले नए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, बीजेपी सांसद की बहन को मिली 'कुर्सी'

नाहन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शहर के वार्ड नंबर-1 से निर्वाचित होकर आई बीजेपी समर्थित पार्षद श्यामा पुंडीर ने नाहन नगर परिषद के अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की. नगर परिषद हॉल में आयोजित समारोह में नाहन के एसडीएम रजनेश कुमार ने स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. श्यामा पुंडीर हिमाचल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की छोटी बहन हैं

By

Published : Feb 3, 2021, 7:20 PM IST

नाहन नगर परिषद, श्याम पुंडीर, बिंदल, nahan city council
नाहन नगर परिषद

नाहन: देश की दूसरी सबसे पुरानी नाहन नगर परिषद को नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मिल गए हैं. बुधवार दोपहर बाद नाहन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शहर के वार्ड नंबर-1 से निर्वाचित होकर आई बीजेपी समर्थित पार्षद श्यामा पुंडीर ने नाहन नगर परिषद के अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की.

श्यामा पुंडीर ने ली अध्यक्ष पद की शपथ

नगर परिषद हॉल में आयोजित समारोह में नाहन के एसडीएम रजनेश कुमार ने स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. भाजपा समर्थित श्यामा पुंडीर ने अध्यक्ष और अविनाश गुप्ता ने नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की. समारोह में शहर के सभी वार्डों से चुनकर आए पार्षद व अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे.

वीडियो

सुरेश कश्यप की बहन हैं श्यामा पुंडीर

बता दें कि श्यामा पुंडीर हिमाचल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की छोटी बहन हैं और वह लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर नगर परिषद में पहुंची हैं. वहीं, इस बीच मीडिया से बातचीत में विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए पिछली बीजेपी समर्थित नगर परिषद के 5 सालों के कार्यों को बेहतरीन करार दिया.

बिंदल ने दिया विकास का आश्वासन

विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि बीते 5 सालों में बीजेपी समर्थित नगर परिषद ने बेहतरीन काम किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि नई टीम इन कामों को आगे बढ़ाएगी. साथ ही शहर के विकास में और भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. बिंदल ने कहा कि पूरे शहर में जहां इंटरलॉक टाइल्स लगाकर शहर की गलियों को सुंदर बनाया गया है, वहीं विभिन्न स्थानों पर पार्किंग का भी निर्माण किया गया है, जिससे शहर की सुंदरता बढ़ी है.

बता दें कि हाल ही में नगर निकाय चुनाव में लगातार दूसरी मर्तबा भाजपा ने नाहन नगर परिषद पर कब्जा जमाया है. नगर परिषद के कुल 13 वार्डों में से 8 पर भाजपा समर्थित पार्षदों ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें-डबल स्टोरी होंगी प्रदेश की जेलें, कैदियों को मिलेंगे गद्दे, देश का पहला राज्य बनेगा हिमाचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details