हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में नौनिहालों को घरों तक पहुंचाया जा रहा पौष्टिक भोजन, कोरोना के चलते बंद है आंगनबाड़ी केंद्र - सिरमौर में आंगनबाड़ी केंद्र

महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग राजगढ़ नौनिहालों के स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से सजग है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेशभर में आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए गए हैं, लेकिन इन केंद्रों में पढ़ने वाले सभी नौनिहालों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हर महीने पोषाहार इनके घरों तक पहुंचा रही हैं.

Women and Child Development Welfare Department Rajgarh
महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग राजगढ़

By

Published : Sep 25, 2020, 2:02 PM IST

राजगढ़: महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग राजगढ़ नौनिहालों के स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से सजग है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेशभर में आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए गए हैं, लेकिन इन केंद्रों में पढ़ने वाले सभी नौनिहालों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हर महीने पोषाहार इनके घरों तक पहुंचा रही हैं.

हर महीने की पहली तारीख को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को दिया जाने वाला पौष्टिक आहार उनके घर पंहुचा दिया जाता है. कुल मिलाकर बात की जाए तो अभी तक विभाग ने राजगढ़ के सभी आंगनबाड़ी कंद्रों के नौनिहालों के लिए राशन उनके घर पंहुचा दिया गया है, ताकि घर में रहते हुए वह शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बने रहें.

वीडियो

बाल विकास परियोजना अधिकारी राजगढ़ आभा पंवर के अनुसार नौनिहालों को अब घर पर ही पोषाहार पहुंचाया जा रहा है. राजगढ़ विकास खंड की सभी तीस पंचायतों व एक नगर पंचायत में लगभग 190 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. इसमें लगभग 4 हजार 680 बच्चे हैं. इसके साथ साथ इस पूरे क्षेत्र में लगभग 828 गर्भवती एवं धात्री महिलाएं शामिल हैं. इन महिलाओं को सरकार की ओर से दिया जाने वाला पौष्टिक आहार प्रदान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में सहारा बनी मनरेगा, दूर हुआ ग्रामीणों का आर्थिक संकट

ये भी पढ़ें:अनलॉक के बाद उद्योगों में लौट रही रौनक, संक्रमण का खतरा भी बरकरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details