राजगढ़: महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग राजगढ़ नौनिहालों के स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से सजग है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेशभर में आंगनबाड़ी केंद्र बंद किए गए हैं, लेकिन इन केंद्रों में पढ़ने वाले सभी नौनिहालों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हर महीने पोषाहार इनके घरों तक पहुंचा रही हैं.
हर महीने की पहली तारीख को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को दिया जाने वाला पौष्टिक आहार उनके घर पंहुचा दिया जाता है. कुल मिलाकर बात की जाए तो अभी तक विभाग ने राजगढ़ के सभी आंगनबाड़ी कंद्रों के नौनिहालों के लिए राशन उनके घर पंहुचा दिया गया है, ताकि घर में रहते हुए वह शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बने रहें.