हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यहां सभी नंबरदारों को दिए जाएंगे पहचान पत्र, DC ने जारी के निर्देश - sirmour news

नंबरदार महासंघ जिला सिरमौर की बैठक बुधवार को बचत भवन में उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में महासंघ ने उपायुक्त के समक्ष पेश आ रही विभिन्न समस्याओं और मांगों को रखा. उपायुक्त ने महासंघ को इस दिशा में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया.

numberdar association simrour held meeting with DC sirmour
नंबरदार महासंघ सिरमौर की डीसी के साथ बैठक

By

Published : Mar 11, 2020, 8:25 PM IST

नाहनः नंबरदार महासंघ जिला सिरमौर की बैठक बुधवार को बचत भवन में उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में महासंघ ने उपायुक्त के समक्ष पेश आ रही विभिन्न समस्याओं और मांगों को रखा. उपायुक्त ने महासंघ को इस दिशा में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया.

दरअसल महासंघ ने उपायुक्त के समक्ष जमीन की खरीद-फरोख्त के समय वहां के हल्का नंबरदार से एनओसी और जिला में नंबरदारों के खाली पदों को भरने का आग्रह किया. वहीं, नए नंबरदारों को मासिक भत्ता देने, रुके हुए मानदेय को जल्द जारी करवाने की मांग भी उपायुक्त के समक्ष रखी गई. इसके अलावा भी महासंघ ने कई मांगे प्रशासन के समक्ष रख उनका जल्द से जल्द समाधान करवाने का आग्रह किया.

वीडियो.

उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि जिला सिरमौर के सभी नंबरदारों को जल्दी पहचान पत्र दिए जाएंगे. जल्दी सभी संबंधित तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को इस संबंध में निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि जिन नंबरदारों का मानदेय अभी किसी कारणवश रुका है, उन्हें जल्द ही मानदेय दिया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान नंबरदारों को 65 लाख रूपये की राशि आवंटित हुई थी, जिसमें से नंबरदारों को 43 लाख 47 हजार रूपए की सम्मान राशि जारी कर दी गई है.

शेष राशि को जल्द ही ई-वितरण के माध्यम से आवंटित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बैठक में जो भी विषय उठाए गए हैं, उनका जल्द समाधान करवाने के प्रयास किए जाएंगे. बैठक में उपायुक्त सिरमौर ने महासंघ द्वारा रखी गई सभी समस्याओं व मांगों पर विस्तार से चर्चा की और उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए.

ये भी पढ़ेंःसरकाघाट क्रूरता मामले की वृद्धा के साथ फिर से शर्मनाक हरकत, पीड़िता के बेटी ने जताया ग्रामिणों पर शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details