पांवटा साहिब:महाविद्यालय पांवटा साहिब में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान विद्यालय परिसर में एक बैठक का आयोजन भी किया गया. इसके बाद एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में रैली निकालकर पांवटा के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
एनएसयूआई की बैठक
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना अब लगभग खत्म हो चुका है. कोरोना के दौरान छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हुई है. अब छात्रों को अपना सिलेबस पूरे करने में मुश्किल हो रही है. छात्रों की परेशानी को देखते हुए एनएसयूआई ने महाविद्यालय के छात्रावास और लाइब्रेरी खोलने की मांग की है.