नाहन:जिला मुख्यालय नाहन के चौगान मैदान में अस्थाई रूप से लगाई गई सब्जी व फल की दुकानें नहीं लगेंगी. अब इन्हें पूर्व में निर्धारित स्थलों पर ही दुकानें लगाने की अनुमति प्रशासन ने दे दी है.
लिहाजा अब शुक्रवार से बड़ा चैक, दिल्ली गेट सहित अन्य उन सभी स्थलों पर सब्जी व फल की दुकानें लगाई जा सकेंगी, जहां पर यह पूर्व में क्रियाशील थी. जिला प्रशासन ने यह फैसला दुकानदारों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लिया है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया था कि सब्जी व फल विक्रेताओं को चौगान मैदान में दुकानें लगाई जाए, लेकिन अब जैसे ही लगभग सभी दुकानें खुल चुकी है.
पूर्व में निर्धारित स्थलों पर ही बेचने की अनुमति
इसी बीच संबंधित दुकानदारों ने मौसम खराब होने के चलते पूर्व में निर्धारित स्थानों पर दुकानें शिफ्ट करने की मांग की है. जिला प्रशासन ने इस पर रिव्यू करने के पश्चात गुरूवार को यह फैसला लिया है कि शुक्रवार से सब्जी व फल विक्रेताओं की दुकानों को पूर्व में निर्धारित स्थलों पर ही बेचने की अनुमति दी गई है.