नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के मेडिकल कॉलेज के साथ आयुर्वेदिक अस्पताल की बिल्डिंग में कोविड-19 की लैब बनकर तैयार हो गई है. आने वाले दो-तीन दिनों में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी, जिसके बाद अब नाहन में भी कोरोना की सैंपलिंग के साथ-साथ टेस्ट की जांच भी की जा सकेगी.
यह हिमाचल प्रदेश की कोविड-19 के तहत छठी लैब होगी. अब तक जिला सिरमौर से सभी कोरोना से संबंधित सैंपल कसौली या शिमला भेजे जा रहे थे, लेकिन अब जिला में ही टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि कोविड-19 की लैब के बनने से अब जिला के सैंपल की जांच यही हो सकेगी. जिला के मिनरल फंड से लैब के निर्माण के लिए 1 करोड रुपए से ज्यादा की राशि स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी.