हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में नामांकन प्रक्रिया 31 दिसंबर से होगी शुरू, चुनाव पर्यवेक्षक ने दिए दिशा-निर्देश - himachal latest news

जिला सिरमौर के राजगढ़ में 31 दिसंबर से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. एसडीएम राजगढ़ और पुलिस ने तैयारियों का जायजा लिया और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से उन्हें अवगत करवाया गया. बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारियो के प्रश्नों और आशंकाओं का निवारण किया गया है.

राजगढ़
फोटो

By

Published : Dec 30, 2020, 8:42 PM IST

राजगढ़/सिरमौर: राजगढ़ विकास खंड की सभी 33 पंचायतों में होने वाले चुनावों के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारियों और सेक्टर अधिकारियों को विकास खंड कार्यालय के सभागार में पूर्वाभ्यास करवाया गया.

31 दिसंबर से आरम्भ हो रही नामांकन प्रक्रिया

चुनाव पर्यवेक्षक नरेंद्र आहलुवालिया ने कहा कि पंचायती राज चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया 31 दिसंबर से आरम्भ हो रही है. ग्राम पंचायत सहायक निर्वाचन अधिकारी, सेक्टर अधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सहायता निर्वाचन अधिकारियों को 33 पंचायतों के लिए रवाना किया गया.

वीडियो

चुनाव पर्यवेक्षक नरेंद्र आहलुवालिया और निर्वाचन अधिकारी रमेश शर्मा ने पीठासीन अधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी और इस दौरान चुनाव आचार संहिता और कोविड-19 प्रोटोकॉल का प्रयोग करने और प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरतने की हिदायत भी दी.

एसडीएम राजगढ़ और पुलिस ने लिया तैयारियों का जायजा

नरेंद्र आहलुवालिया ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. एसडीएम राजगढ़ और पुलिस ने तैयारियों का जायजा लिया और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से उन्हें अवगत करवाया गया. बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारियो के प्रश्नों और आशंकाओं का निवारण किया गया है.

ये भी पढ़ेंः-बालीचौकी बाजार में वन-वे ट्रैफिक, DC मंडी ने जारी की अधिसूचना

ABOUT THE AUTHOR

...view details