पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित टोंस पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. किलौड भढाना पंचायत के लोगों ने शासन और प्रशासन की अनदेखी के चलते पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है.
बता दें कि पिछले कई वर्षों से सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा ना होने की वजह से ग्रामीणों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत के लिए कई बार विधायक और प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हुई.
खराब सड़क की वजह से ग्रामीणों को हो रही परेशानी के चलते नवयुवक मंडल के सदस्यों ने टोंस पुल पर लोहे का एंगल लगाकार वाहनों की आवाजाही बंद कर दी. लोगों का कहना है कि जब तक सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं पूरा नहीं होगा तब तक इस लोहे के एंगल को नहीं खोला जाएगा.