पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पांवटा, शिलाई, रेणुका विधानसभा के रोगी उपचार करवाने के लिए यहां आते हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव के कारण लोगों को हरियाणा और उत्तराखंड का रुख करना पड़ता है.
पांवटा अस्पताल में सुविधाओं का अभाव, मरीजों को करना पड़ रहा हरियाणा-उत्तराखंड का रुख
पांवटा साहिब अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.अस्पताल में दवाइयां नहीं मिलने के कारण भी लोगों को बाहर से महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ रही है.
अस्पताल में सुविधाओं का अभाव
बता दें कि अस्पताल में दवाइयां नहीं मिलने के कारण भी लोगों को बाहर से महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ रही है. जिस वजह से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती है. इसी समस्या को लेकर युवाओं ने पांवटा सिविल अस्पताल के प्रभारी को ज्ञापन सौंपा.
पांवटा सेवादल के गोल्डी सिंह ने बताया कि युवाओं ने एकजुट होकर अस्पताल प्रभारी को ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.