पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र में पिछले 24 घंटों से बिजली के बार-बार कट लगने से लोगों को पूरी रात बिना बिजली के गुजारनी पड़ रही है. इस घटना से बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है.
बता दें कि सोमवार रात भर शिलाई क्षेत्र की सतोन से रोनहाट तक सैकड़ों गांव अंधेरे में डूबे रहे. बिजली ना होने के कारण जहां लोगों के घरों में अंधेरा पसरा रहा. वहीं, लोगों को मोबाइल और अन्य बिजली उपकरणों को चलाने के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.