पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के ट्रांस गिरी क्षेत्र के कई गांवों के लोग आज भी बस सुविधा से महरूम हैं. बस सुविधा नहीं होने से ग्रामीण पैदल या अन्य संसाधनों के माध्यम से सफर करने को मजबूर हैं.
सरकार के दावों पर सवाल, बस सुविधा से महरूम ट्रांस गिरी क्षेत्र के ग्रामीण
जिला सिरमौर के ट्रांस गिरी क्षेत्र के कई गांवों के लोग आज भी बस सुविधा से महरूम हैं. बस सुविधा नहीं होने से ग्रामीण पैदल या अन्य संसाधनों के माध्यम से सफर करने को मजबूर हैं.
सबसे हैरानी वाली यह है कि यहां के स्थानीय विधायक हर्षवर्धन चौहान पांच बार विधायक रह चुके हैं लेकिन आज तक पंचायत के लोगों को बस सुविधा नहीं दिलवा पाए हैं. बस सुविधा नहीं मिलने के चलते अब ग्रामीणों में नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है.
मंगलवार को चार गांवों को लोग धर्मशाला पहुंचकर मामले से समाजसेवी संजय शर्मा को अवगत कराया. ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को घर से 14 किलोमीटर दूर पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता है. जंगल के रास्ते होकर बच्चे स्कूल जाते हैं. ऐसे में अगर कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.