हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में 96 लोगों को किया गया क्वारंटाइन, स्वास्थ्य पर विभाग रखेगा नजर - paonta quarantine center

प्रशासन बाहरी राज्यों से प्रदेश में पहुंच रहे लोगों को क्वारंटाइन केंद्र में रख रहा है. क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को स्थानीय प्रशासन सभी सुविधाएं उपलब्ध भी करवा रहा है.

पांवटा साहिब क्वारंटाइन सेंटर न्यूज
पांवटा साहिब क्वारंटाइन सेंटर न्यूज

By

Published : Apr 2, 2020, 7:19 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में पांवटा साहिब उपमंडल के ऐतिहासिक गुरुद्वारा की बिल्डिंग में क्वारंटाइन केंद्र बनाया गया है. इसमें अभी तक 96 लोगों को रखा गया है. जिला प्रशासन बाहरी राज्यों से प्रदेश में पहुंच रहे लोगों को क्वारंटाइन केंद्र में रख रहा है. क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को स्थानीय प्रशासन सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

यहां क्वारंटाइन केंद्र के बाहर पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम और 8 पटवारियों को बिठाया गया है, ताकि इन लोगों के स्वास्थ्य पर नजर बनाई रखी जा सके. बहरहाल, अभी तक सभी का स्वास्थ्य बिल्कुल सही है.

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उप प्रधान हरभजन सिंह ने कहा कि गुरुद्वारे की बिल्डिंग में बनाए गए क्वारंटाइन केंद्र में पहुंचे लोगों के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भोजन पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं पाया गया है.

वहीं, तहसीलदार पांवटा साहिब ने कहा कि उनकी 8 पटवारियों की टीम क्वारंटाइन केंद्र के बाहर रखी गई है, ताकि इन लोगों पर निगरानी बनी रहे. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन केंद्र में 32 जबकि 64 लोगों को गुरुद्वारा साहिब में ठहराया जाएगा.

ये भी पढ़ें:नाहन में बिंदल ने जानी सफाई कर्मचारियों की समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details