नाहन:विधानसभा चुनाव में हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. राजीव बिंदल को हराकर राजनीति के क्षेत्र में बड़ा फेरबदल करने वाले नाहन विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी (MLA Ajay Solanki) ने मंगलवार को नाहन में जोरदार स्वागत किया. शिमला से वापिस नाहन लौटे अजय सोलंकी का भारी संख्या में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी ने नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी के तौर पर कार्य किया.
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्होंने हिमाचल की जनता सहित नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू को भी बधाई दी. सोलंकी ने कहा कि प्रदेश के लिए यह एक बड़े सौभाग्य की बात है कि आम परिवार का एक व्यक्ति प्रदेश का मुख्यमंत्री बना है. उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि सुखविंद सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश का चहुमुखी विकास होगा और प्रदेश बुलंदियों तक पहुंचेगा. सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों का लक्ष्य सत्ता प्राप्ति नहीं थी. मुख्यमंत्री का भी शुरू से यही नारा था कि हम सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की राजनीति में आए हैं. सरकार बनने के पहले ही दिन इसका संकेत भी मिला है. प्रदेश के कांग्रेसी विधायक भी इसी को लक्ष्य मानकर चले हैं.