नाहन: गुरु की नगरी पांवटा साहिब के निजी अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा किया है. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल मे तोड़-फोड़ की और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.
सिरमौर में नवजात की मौत पर परिजनों ने मचाया हंगामा, अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग - हिमाचल न्यूज
मृतक नवजात बच्चे परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और अस्पताल में तोड़ फोड़ भी की.
![सिरमौर में नवजात की मौत पर परिजनों ने मचाया हंगामा, अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2833815-177-d09aa1c7-1796-42d9-83d6-676da51a2668.jpg)
बता दें कि निजी अस्पताल में ही डेढ़ महीने पहले महिला की मौत हुई थी. मृतक नवजात बच्चे परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और अस्पताल में तोड़ फोड़ भी की. सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों को शांत करवाया.
मृतक बच्चे के दादा ने बताया कि बच्चे की बिगड़ती तबीयत का उन्हें पहले ही अंदाजा हो गया था, लेकिन डॉक्टर को बार-बार कहने पर भी न तो डॉक्टर ने बच्चे को चेक किया, न उसका सही इलाज किया. मृतक बच्चे के दादा ने बताया कि पैसों के लालच में डॉक्टर ने गंभीर को देखते हुए भी दूसरे अस्पताल में नहीं ले जाने दिया, जिसके वजह से बच्चे की मौत हो गई.
पांवटा साहिब थाना के एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.