पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. गनीमत रही की समय रहते चालक गाड़ी से उतर गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
मिली जानकारी के अनुसार कार चालक इस्लाम अपने घर की ओर जा रहा था कि तभी उसकी नई कार से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया. धुएं को देखकर चालक डर गया और गाड़ी से जैसे ही बाहर निकला गाड़ी में आग लग गई.
चालक ने झाड़ियों से आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग तेजी से बढ़ने के कारण चालक ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची कार जल कर पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर की तैनाती, मानकों पर खरा न उतरने पर 10 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई
माजरा थाना एसएचओ सेवा सिंह ने बताया कि कार में आग लगने का मामला सामने आया है. जिसकी फॉरेंसिक जांच करवाई जाएगी, जिससे गाड़ी में आग लगने का कारण स्पष्ट हो सके.