हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जनसेवा की भावना के साथ चुनावी रण में उतरी 20 दिन के बच्चे की मां, लोगों का मिल रहा सहयोग - पंचायत चुनाव हिमाचल

पांवटा में वार्ड पार्षद उमीदवार नेहा अपने महज 20 दिन के बच्चे के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. नेहा कभी अपने बच्चे को घर पर छोड़ कर और कभी साथ ले जाकर प्रचार प्रसार कर रही हैं. युवा उम्मीदवार नेहा हर तरह से सक्षम हैं, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियां चुनाव में मेहनत करने के विपरीत हैं.

neha
neha

By

Published : Jan 3, 2021, 7:15 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 3:43 PM IST

पांवटा साहिब: पांवटा के वार्ड नंबर 5 से नेहा ने भाजपा वार्ड पार्षद उमीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. नेहा का बच्चा महज 20 दिनों का है जिसे वो कभी घर पर छोड़ कर और कभी साथ ले जाकर प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं. चुनाव जीतकर अपने वार्ड का विकास करना चाहती है.

वीडियो

चुनाव प्रचार में जुटी है नेहा

युवा उम्मीदवार नेहा जनता की सेवा के साथ साथ अपने परिवार की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रही हैं. नेहा पर अपने एक महीने से भी कम उम्र के बच्चे की जिम्मेदारी है. नेहा का कहना है कि चुनाव प्रचार में बहुत दिक्कतें आ रही हैं. बच्चे की देखरेख करना, साथ में चुनाव प्रचार के लिए समय देना कठिन साबित हो रहा है, लेकिन तमाम मुश्किलों के बावजूद भी वो प्रचार में जुटी हैं. नेहा चुनाव जीत कर पार्षद बनकर जनता की सेवा कर सकना चाहती है.

वार्ड के विकास पर मांगा समर्थन

वहीं, नेहा की सास रजनी ने बताया कि यहां पर गलियां टूटी हुई हैं. शौचालय की खस्ता हालत है. लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं और गंदा नाला यहीं से होकर बहता है. पूरे वार्ड के बस्ती के लोगों को परेशानियां हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बेटी को मौका मिलता है, तो वार्ड का विकास जरूर किया जाएगा.

वार्ड परिषद उम्मीदवार नेहा.

नेहा को जनता का समर्थन

चुनाव प्रचार और पारिवारिक जनों के बीच सामंजस्य को लेकर नेहा की कार्यप्रणाली शहर भर में चर्चा में है. नेहा को लोगों का समर्थन भी मिल रहा है. भाजपा महिला मोर्चा और भाजपा मंडल भी नया की कार्यप्रणाली से प्रभावित हैं और प्रचार में नेहा को मदद भी कर रहे हैं.

अपने बच्चे के साथ नेहा.

भाजपा ने लोकल प्रत्याशी को उतारा मैदान में

बता दें कि पांवटा का वार्ड नंबर 5 प्रवासी बहुल वार्ड है. भाजपा यहां बाहरी उम्मीदवारों पर ही दांव चलती रही लेकिन सफलता नहीं मिली. लेकिन इस बार पार्टी ने लोकल उम्मीदवार को चुनावी रण में उतारा है. प्रदेश सरकार के मंत्री भी नेहा के प्रचार में उतरे हैं. पांवटा के इस वार्ड की दशा और दिशा सुधारने के लिए नेहा पूरी मेहनत कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-सिरमौरः परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को दी छूट, इस तारीख तक करवा सकेंगे पंजीकरण

Last Updated : Jan 4, 2021, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details