पांवटा साहिब: पांवटा के वार्ड नंबर 5 से नेहा ने भाजपा वार्ड पार्षद उमीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. नेहा का बच्चा महज 20 दिनों का है जिसे वो कभी घर पर छोड़ कर और कभी साथ ले जाकर प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं. चुनाव जीतकर अपने वार्ड का विकास करना चाहती है.
चुनाव प्रचार में जुटी है नेहा
युवा उम्मीदवार नेहा जनता की सेवा के साथ साथ अपने परिवार की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रही हैं. नेहा पर अपने एक महीने से भी कम उम्र के बच्चे की जिम्मेदारी है. नेहा का कहना है कि चुनाव प्रचार में बहुत दिक्कतें आ रही हैं. बच्चे की देखरेख करना, साथ में चुनाव प्रचार के लिए समय देना कठिन साबित हो रहा है, लेकिन तमाम मुश्किलों के बावजूद भी वो प्रचार में जुटी हैं. नेहा चुनाव जीत कर पार्षद बनकर जनता की सेवा कर सकना चाहती है.
वार्ड के विकास पर मांगा समर्थन
वहीं, नेहा की सास रजनी ने बताया कि यहां पर गलियां टूटी हुई हैं. शौचालय की खस्ता हालत है. लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं और गंदा नाला यहीं से होकर बहता है. पूरे वार्ड के बस्ती के लोगों को परेशानियां हो रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बेटी को मौका मिलता है, तो वार्ड का विकास जरूर किया जाएगा.