हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NDRF ने बड़ू साहिब में लोगों को किया जागरूक, सितंबर माह में यहां बादल फटने से मची थी तबाही - सिरमौर हिंदी न्यूज़

सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल में स्थित बड़ू साहिब धार्मिक एवं शैक्षणिक स्थल में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन (क्षेत्रीय प्रतिक्रिया दल) नालागढ़ ने एक दिवसीय आपदा जागरूकता अभियान का आयोजन किया. प्रातः के सत्र में अकाल अकादमी एवं इंटरनल विश्वविद्यालय के करीब 150 शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों को आपदाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई. जागरूकता अभियान में खोज एवं बचाव अभियान, प्राथमिक उपचार, बच्चों एवं व्यस्कों हेतु सीपीआर चिकित्सा व हेड इंजरी व स्टेचर निर्माण आदि का सत्र आयोजित किया गया.

ndrf team in Baru Sahib sirmaur
NDRF ने बड़ू साहिब में लोगों को किया जागरूक

By

Published : Nov 30, 2022, 7:28 PM IST

नाहन:सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल में स्थित बड़ू साहिब धार्मिक एवं शैक्षणिक स्थल में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन (क्षेत्रीय प्रतिक्रिया दल) नालागढ़ ने एक दिवसीय आपदा जागरूकता अभियान का आयोजन किया. यह जागरूकता कार्यक्रम गत 25 सितंबर 2022 को बादल फटने की घटना के दृष्टिगत बुधवार को जिला प्रशासन सिरमौर एवं अकाल अकादमी बडू साहिब के माध्यम से आयोजित किया गया.

दरअसल यह कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया. प्रातः के सत्र में अकाल अकादमी एवं इंटरनल विश्वविद्यालय के करीब 150 शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों को आपदाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की गई. जागरूकता अभियान में खोज एवं बचाव अभियान, प्राथमिक उपचार, बच्चों एवं व्यस्कों हेतु सीपीआर चिकित्सा व हेड इंजरी व स्टेचर निर्माण आदि का सत्र आयोजित किया गया. (ndrf team in Baru Sahib sirmaur)

NDRF ने बड़ू साहिब में लोगों को किया जागरूक

इसके बाद द्वितीय सत्र में एनडीआरएफ टीम ने अकाल अकादमी एवं इंटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब के लगभग 1200 विद्यार्थियों (छात्र-छात्राओं) को प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं, आगजनी से संबंधित आपदाओं, बादल फटने से संबंधित आपदा एवं उनसे बचाव एवं सुरक्षित बचने हेतु तकनीकों के प्रस्तुतीकरण के माध्यम से एवं प्रायोगिक तरीके से बताया गया. उक्त प्रशिक्षित टीम द्वारा सत्र उपरांत आपदाओं से संबंधित उपकरणों की भी प्रदर्शनी लगाई गई. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की इस 25 सदस्य टुकड़ी का नेतृत्व निरीक्षक जगपाल ने किया.

इंटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब से प्रति-कुलपति प्रोफेसर अमरीक सिंह अहलूवालिया ने एनडीआरएफ एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम का आभार प्रकट करते हुए निकट भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को अकादमी में करवाए जाने के लिए आग्रह किया. सिरमौर जिला प्रशासन की ओर से संयोजकों के रूप में राजन कुमार शर्मा, अरविंद चौहान एवं भूपेंद्र सिंह ने अपना सक्रिय सहयोग उक्त कार्यक्रम में प्रदान किया.

ये भी पढ़ें-शिमला का मौसम हुआ सुहावना, दिलकश नजारों का मजा लेने पहुंच रहे पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details