नाहन: नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सभी ने हीरो नंबर वन, बीवी नंबर वन व कुली नंबर वन फिल्म देखी होगी, लेकिन अब देश में फेंकू नंबर वन फिल्म बनेगी. हाथी को गोद में झूले दिलाना और मोदी से सच बुलाना असंभव बात है.
सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फेंकू करार देते हुए कहा कि मोदी बात करोड़ों की करते हैं, दुकान पकोड़ों की और संगत भगोड़ों की करते हैं. भगोड़े लोग बीजेपी के साथ हैं. नरेंद्र मोदी कहते थे कि न खाउंगा और न खाने दूंगा. नरेंद्र मोदी ने जमकर खाया और थोक के अंबानियों को खिलाया. अकेला 35 हजार करोड़ रूपए राफेल डील में खिलाया. अंबानी के 10 रूपए का शेयर 1100 रूपए में खरीदा. अपने स्वतंत्रता सैनानी पिता का नाम लेते हुए सिद्धू ने कहा कि मोदी आया तो था 2014 में गंगा का लाल बनकर, लेकिन जाएगा 2019 में राफेल का दलाल बनकर.
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पांवटा साहिब में जनसभा को संबोधित करत रहे थे. सिद्धू ने तंज कसते हुए कहा कि अंबानी-अडानी सुबह-सुबह मोदी की फोटो लगाकर कहते हैं कि नाच मेरी बुल-बुल कि पैसा मिलेगा और कहां कद्रदान अंबानी-अडानी जैसा मिलेगा. उन्होंने पीएम मोदी को अंबानी-अडानी के हाथों की कठपुतली करार दिया. यदि किसान 2 हजार लेकर वापिस नहीं करता, तो उसे जेल में भेजा जाता है, लेकिन हजारों करोड़ लेकर लोग भाग जाते हैं और मोदी को पता नहीं चलता.