राजगढ़: जिला सिरमौर के राजगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत माटल में कृषि विभाग की ओर से प्राकृतिक खेती को लेकर किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
25 किसानों को दिया गया प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण
किसानों को सुभाष पालेकर खेती के मुख्य पांच स्तंभों के बारे में जानकारी दी गई. प्रशिक्षण शिविर में गाय के गोबर व मूत्र से जीवा मृत, घन जीवामृत , बीजामृत, ब्रहास्त्र, नीमास्त्र, दश्पर्णी अर्क, कडू अस्त्र, साप्त धान्य अर्क, फफूंद नाशक आदि बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया. इस तकनीक का प्रयोग किसान रासायनिक उर्वरकों एवं कीट नाशक दवाइयों के स्थान पर कर सकते हैं.