हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC सिरमौर ने किया इको फ्रेंडली होली के रंगों के स्टाल का शुभारंभ, लोगों से की ये अपील

मंगलवार को डीसी सिरमौर ने नाहन में इको फ्रेंडली होली के रंगों के स्टॉल का शुभारंभ किया. डीसी सिरमौर डॉ. आर.के. परूथी ने कहा कि बाजार में अधिकतर सिंथेटिक रंग उपलब्ध होते है. इनका त्वचा पर विपरीत असर पड़ता है. नाहन में विभिन्न विकास खंडों से आई महिलाओं ने प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल कर हर्बल कलर तैयार किए हैं. इसमें किसी तरह के संक्रमण की आशंका नहीं रहती.

By

Published : Mar 23, 2021, 5:03 PM IST

natural colours by Self help groups for  Eco Friendly Holi in Nahan
नाहन में होली इको फ्रेंडली होली

नाहनः सिरमौर जिला प्रशासन ने मेड इन सिरमौर अभियान के तहत एक और पहल की है. मंगलवार को डीसी सिरमौर ने नाहन में इको फ्रेंडली होली के रंगों के स्टॉल का शुभारंभ किया. जिला के स्वयं सहायता समूहों ने होली के मद्देनजर प्राकृतिक सामग्री से होली के रंग तैयार किए हैं. डीआरडीए कार्यालय के सामने लगाए गए इन रंगों के स्टॉल का शुभारंभ करते हुए डीसी सिरमौर ने जिलावासियों से इस बार इको फ्रेंडली रंग का इस्तेमाल करने की अपील की है.

पढ़ें-कैसे नशा मुक्त होगा हिमाचल! बिलासपुर नलवाड़ी मेले में पुलिस कर्मी ने नाबालिग को बेचा चिट्टा

महिलाओं ने तैयार किए हर्बल रंग

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि बाजार में अधिकतर सिंथेटिक रंग उपलब्ध होते है. इनका त्वचा पर विपरीत असर पड़ता है. नाहन में विभिन्न विकास खंडों से आई महिलाओं ने प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल कर हर्बल कलर तैयार किए हैं. इसमें किसी तरह के संक्रमण की आशंका नहीं रहती.

डीसी ने कहा कि हालांकि होली पर कोरोना के तहत भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने के निर्देश हैं. साथ ही होली पर कोई आयोजन भी नहीं होगा. उन्होंने जिला के लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने जो रंग तैयार किए हैं, सभी उनका इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें:नगर निगम चुनावः पहले दिन सोलन में 7 ने भरा नामांकन, कंडाघाट में 6 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details