नाहनः भारत सरकार ने स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान शुरू किया है. इसके अंतर्गत बच्चों को अनेकों वैज्ञानिक क्रियाकलापों बारे जागरूक करने के साथ उन्हें व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाता है.
कार्यक्रम के तहत सिरमौर जिला के पच्छाद तहसील के सराहां वरिष्ठ कन्या माध्यमिक स्कूल में एक औषधीय पौधों की वाटिका बनाई गई है, जिसमें दैनिक प्रयोग के औषधीय पौधों को लगाया गया है. इस वाटिका का नाम आचार्य चरक वाटिका रखा गया है, जिसमें तुलसी, मेथी, मुलेठी, स्टीविया जैसे औषधीय पौधे लगाए गए हैं.
यहीं नहीं इस वाटिका के साथ ही एक छोटा सा पॉली हॉउस भी स्थापित किया गया है, जहां बच्चों को इनके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है. साथ ही एक केंचुआ खाद पर आधारित संयत्र भी बनाया गया है और बच्चों को खाद बारे में भी बताया जाता है. उल्लेखनीय है कि बच्चों को इनमें से पौधे घर पर लगाने के लिए भी दिए जाते हैं, ताकि वो अपने अपने घरों में भी औषधीय पौधों को उगायें और इनका महत्व समझ सके.