हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में पर्यटन को लगेंगे नए पंख, सभी NH पर मिलेंगी कई सुविधाएं - national highway tourism project will start soon in sirmour

सिरमौर जिला में पर्यटकों को कई सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. इस बाबत सिरमौर प्रशासन ने एक प्रपोजल तैयार कर केंद्र सरकार को भेजी है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 21, 2019, 10:41 AM IST

नाहन: सिरमौर जिला में पर्यटकों को कई सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. इसके लिए पहले चरण में राष्ट्रीय उच्च मार्गों को शामिल किया गया है. दूसरे चरण में राज्य मार्गों पर भी इसी तरह के कार्य होंगे. इस बाबत सिरमौर प्रशासन ने एक प्रपोजल तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा है.

बता दें कि सिरमौर जिले के सभी राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर 22 ऐसे स्थानों का चयन किया जा रहा है, जहां पर पर्यटकों की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय बनाने के साथ-साथ कई सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. सरकार को भेजे गए प्रपोजल के तहत सिरमौर जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर विभिन्न स्थानों पर सुलभ शौचालय बनाए जाएंगे.

वीडियो

ये भी पढे़ं-पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा माता बालासुंदरी गौसदन, DC ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

साथ ही चयनित स्थानों पर लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से पर्यटकों को क्षेत्र के दर्शनीय स्थानों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. यही नहीं उक्त स्थानों पर ऐसे सेंटर होंगे, जहां पर अच्छी जड़ी-बूटियों व खादी से तैयार वस्तुओं की बिक्री भी की जाएगी. साथ ही प्राकृतिक खेती करने वाले व्यक्तियों के प्रोडक्ट्स भी यहां रखे जाने की योजना तैयार की गई है.

डीसी सिरमौर आरके परूथी ने बताया कि इस संबंध में एक प्रपोजल केंद्र सरकार को भेजा गया है. जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. जिले के सभी राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर 22 स्थान चयनित कर आधुनिक शौचालय बनाए जाएंगे. इसके लिए जल्द ही स्थानों का चयन कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में अन्य कई सुविधाएं भी पर्यटकों का मुहैया करवाने की योजना तैयार की गई है.

ये भी पढे़ं-कुल्लू के पिरडी में 2 स्कूटी की आपस में टक्कर, 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details