नाहन: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच मदद के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में नाटी किंग कुलदीप शर्मा भी सहायता के लिए आगे आए हैं. प्रसिद्ध लोक गायक कुलदीप शर्मा ने सोमवार को जिला प्रशासन को 51 हजार रुपये का चेक सौंपा है. यह चेक कुलदीप शर्मा व उनकी धर्मपत्नी ने नाहन के चौगान मैदान में एसपी शर्मा अजय कृष्ण शर्मा की मौजूदगी में उपायुक्त डॉ. आरके परुथी को सौंपा. इस मदद के लिए उपायुक्त ने उनका आभार व्यक्त किया है.
नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने बढ़ाए मदद को हाथ, सिरमौर प्रशासन को सौंपा 51 हजार रुपये का चेक - नाहन की खबरें
हिमाचल प्रदेश में नाटी किंग के नाम से मशहूर सिरमौर जिला के दामाद कुलदीप शर्मा भी सहायता के लिए आगे आए हैं. प्रसिद्ध लोक गायक कुलदीप शर्मा ने सोमवार को जिला प्रशासन को 51 हजार रुपये की सहायता का चेक प्रदान किया.
नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने बढ़ाए मदद को हाथ
इस मौके पर लोक गायक कुलदीप शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में खौफ मचा हुआ है. संकट की इस घड़ी में सरकार व प्रशासन बेहतर काम कर रहे हैं, जिसके लिए वह सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की है. इस दौरान पहाड़ी गायक ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक गाना भी सुनाया.