नाहन:जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर-8 में कोरोना पॉजिटिव मिले एक व्यक्ति के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इस बारे में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने आदेश जारी कर दिए हैं.
आदेशों के तहत शहर के वार्ड नंबर-8 के उतर पूर्व में बाल कृष्ण डेंटिस्ट की दुकान के साथ लगते हुए रास्ते से केवल कृष्ण के घर तक और उतर में खलील अहमद के घर तक और पश्चिम में छोटा गेट रानी ताल के पास रामकृष्ण के घर तक, दक्षिण में बारादारी रानीताल के पास अजय कुमार के घर तक और पूर्व में बालकृष्ण के घर तक के क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया हैं. इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर 7 और 8 के समस्त क्षेत्र को बफर जोन में तब्दील किया गया है.
डीसी डॉ. आरके परूथी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र की सीमाओं के भीतर किसी भी तरह का समारोह का आयोजन नहीं करेगा. इस क्षेत्र में आपाताकालीन स्थिति को छोड़कर लोगों के एक ही जगह पर इक्कठा होने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और उन्हें अपने घरों में ही रहना होगा. प्रतिबंधित क्षेत्र में दवाइयों की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी.