नाहन: जिला के उपमंडल राजगढ़ में पुलिस ने परमिट की आड़ में अतिरिक्त शराब ले जाने के मामले का पर्दाफाश किया है. इतना ही नहीं आरोपियो से मिले परमिट की वैद्यता भी खत्म हो चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक वाहन चालक ने गाड़ी में 1200 बोतल ले जाने का परमिट आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से जारी करवाया था, जबकि गाड़ी में 1584 बोलतें पाई गई. इसके साथ ही आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से जारी इस परमिट की वैद्यता 8 जून शाम आठ बजे तक की थी.
उपमंडल राजगढ़ के खालटु में तैनात यशवंतनगर चौकी की टीम ने सनौरा की तरफ से आई एक पिकअप को (एचपी-64-27*8) को जांच के लिए रोका.
पूछताछ करने पर गाड़ी के चालक ने अपना पता सतीश कुमार निवासी शिमला बताया. पिकअप में चालक के अतिरिक्त शिमला के ही दो व्यक्ति गाड़ी में सवार थे.