हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में मास्क न पहनना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया केस दर्ज

मोहल्ला गोविन्दगढ़ में पुलिस ने सड़क के किनारे पर एक व्यक्ति को बिना मास्क खड़ा पाया. जब पुलिस ने उससे मास्क न पहनने का कारण पूछना चाहा तो वह गली की ओर भागने लगा.

Nahan police registered case against a youth
पुलिस ने किया केस दर्ज

By

Published : Apr 26, 2020, 8:43 AM IST

नाहन: बिना मास्क बाहर निकलने पर नाहन पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी कच्चा टैंक नाहन की टीम गश्त पर तैनात थी. इस दौरान दिन के समय मोहल्ला गोविन्दगढ़ में पुलिस ने सड़क के किनारे पर एक व्यक्ति को बिना मास्क खड़ा पाया. जब पुलिस ने उससे मास्क न पहनने का कारण पूछना चाहा तो वह गली की ओर भागने लगा. गली में आगे लगे गेट के ऊपर चढ़कर जब युवक दूसरी ओर कूदने लगा तो गिर गया.

इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही युवक को दबोच लिया. पूछताछ के दौरान युवक मास्क न पहनकर घूमने का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इस पर पुलिस ने सन्नी (36) पुत्र कृष्णचंद निवासी मकान संख्या 282/13, वाल्मीकी बस्ती के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने पर सदर पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज किया है. मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details