नाहनः जिला मुख्यालय नाहन में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस सख्त हो गई है. जिला पुलिस गुरूवार को लंबे समय से एक ही जगह पार्क किए गए वाहनों को क्रेन से उठाकर ले गई. वहीं, नो पार्किंग में पार्क किए जाने वाले बहुत से वाहनों के चालान भी किए गए.
दरअसल शहर के कुछ हिस्सों में वाहन मालिकों ने अपने वाहन लंबे अरसे से पार्क किए हुए थे. जिन पर धूल मिट्टी तक जम चुकी थी. ऐसे ही वाहनों को गुरुवार को पुलिस क्रेन के माध्यम से उठाकर पुलिस लाइन में ले गई. साथ ही शहर में नो पार्किंग में खड़े वाहनों के भी चालान किए गए.
एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने सभी शहर वासियों से यातायात व्यवस्था में सहयोग देने की अपील की है. एसपी ने कहा कि आमजन को असुविधा का सामना ना हो इसके लिए शहर में यातायात की समस्या से निपटने के लिए पुलिस जवानों की संख्या दो गुनी की गई है.
लंबे समय से एक ही जगह पार्क किए गए वाहनों को क्रेन से उठाकर ले गई नाहन पुलिस. उन्होंने आमजन से भी इस दिशा में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वाहनों को गलत तरीके से पार्क ना करें. लंबे समय तक एक ही जगह पार किए जाने वाले वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः रोजगार देने में फिसड्डी जयराम सरकार! देवभूमि में साल दर साल बढ़ते जा रहे बेरोजगारी के आंकड़े