हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Nahan: चिट्टे के साथ महिला और उसके साथी को पुलिस ने दबोचा, दो नशेड़ी भी गिरफ्तार - नाहन में पुलिस ने 4 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. आए दिन पुलिस नशा माफियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में सिरमौर पुलिस की टीम ने नाहन में चिट्टा सप्लाई कर रही महिला सहित 4 लोगों को पकड़ा है. पढ़ें पूरी खबर...

Police arrested 4 drug smugglers in Nahan
नाहन में चिट्टे की मुख्य सप्लायर महिला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 30, 2023, 10:53 PM IST

नाहन:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में नशा माफिया के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. सिरमौर पुलिस ने चिट्टे के कारोबार में संलिप्त आरोपी बबली उर्फ बेबी को 31 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है. मामला नाहन विकास खंड के सलानी गांव का है. जहां पुलिस ने महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी महिला के साथ सुरेश नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला सुरेश के साथ रह रही थी. वहीं, दो लोगों को पुलिस ने नशा करते हुए पकड़ा है.

गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का किया गया था गठन:बता दें, दबिश के दौरान पुलिस को मौके पर दो नशेड़ी भी मिले. इनमें से एक 18 वर्षीय युवक मोगीनंद का रहने वाला है. जबकि दूसरा पच्छाद क्षेत्र से संबंध रखता है. पुलिस ने दोनों नशेड़ियों को भी गिरफ्तार किया है. मामले में कुल चार लोग गिरफ्तार किए गए है. जानकारी के अनुसार डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी शाह की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें कालाअम्ब और नाहन दोनों पुलिस थानों के जवान शामिल थे. पुलिस की मानें तो आरोपी महिला बबली ही जिला मुख्यालय नाहन में चिट्टा सप्लाई की कमान संभाले हुए थी.

'एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी महिला के कब्जे से 31 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया है. आरोपी महिला बबली ही नाहन में चिट्टा सप्लाई कर रही थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.' :-मीनाक्षी शाह, डीएसपी

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला को लेकर पुलिस के पास जानकारियां थी, लेकिन उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पुलिस मौके की तलाश में थी. पुलिस का ये भी तर्क है कि आसपास के लोगों को बबली के कारोबार के बारे में भनक थी, लेकिन डर की वजह से सामने आने से कतराते थे. वहीं, आरोपियों को दबोचने के लिए जाल बिछाया गया. इसके बाद ही सलानी गांव में मौके पर दबिश दी गई. बताया जा रहा है कि चिट्टा नशेड़ियों का महिला के घर पर आना-जाना लगा रहता था.

ये भी पढ़ें:नशा के खिलाफ भुंतर पुलिस की मुहिम: बजौरा में हेरोइन के साथ 2 युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details