हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिंदल ने किया कनोटी आमटा सड़क का शिलान्यास, 6 पंचायतों के लोगों को मिलेगा फायदा - नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल

नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने 3.11 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रही जाबल कनोटी-सुरला-आमटा सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस सड़क के बनने से सुरला सहित आसपास की 6 पंचायतों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा.

nahan mla rajeev Bindal laid the foundation stone for the road in nahan
बिंदल ने किया 3.11 करोड़ की लागत से बन रही सड़क का शिलान्यास

By

Published : Apr 20, 2021, 4:42 PM IST

नाहनः नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने 3.11 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रही जाबल कनोटी-सुरला-आमटा सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस सड़क के बनने से सुरला सहित आसपास की 6 पंचायतों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा.

डॉ. बिंदल ने जाबल कनोटी-सुरला-आमटा सड़क के शिलान्यास के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार के कार्यकाल में नाहन विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य हो रहे हैं.

निर्माणाधीन अस्पताल भवन का किया निरीक्षण

इससे पहले डॉ. राजीव बिंदल ने 261 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और मेडिकल काॅलेज प्रशसान को निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जनहित में मेडिकल काॅलेज के भवनों को निर्माण कार्य में तेजी लाएं, ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके.

ब्लैक स्पाॅट को ठीक करने के आदेश

इसके अलवा विधायक बिंदल ने नाहन-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कारमल स्कूल के समीप तंग मोड़ का भी जायजा लिया. इस मोड़ पर पिछले कई दिनों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. डॉ. बिंदल जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस ब्लैक स्पाॅट को तुरंत ठीक किया जाए और दुर्घटना से बचाव के लिए के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.

सड़क सुधारीकरण का भी लिया जायजा

वहीं, डॉ. राजीव बिंदल ने 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन बनोग-देवका-सुरला सड़क के सुधारीकरण कार्य का जायजा भी लिया. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़क कार्य को गुणवत्ता के साथ तीव्रता से करने के आदेश भी दिए. डॉ. बिंदल ने कहा कि यह सड़क दर्जनों पंचायतों की लइफलाइन की तरह है और इस सड़क पर बनाई जा रही नालियां और अन्य चौड़ीकरण के कार्य से जनता को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ेंःऊना में MSP पर FCI कर रहा गेहूं की खरीद, किसानों को घर-द्वार पर मिल रही सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details