नाहनः नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने 3.11 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रही जाबल कनोटी-सुरला-आमटा सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस सड़क के बनने से सुरला सहित आसपास की 6 पंचायतों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा.
डॉ. बिंदल ने जाबल कनोटी-सुरला-आमटा सड़क के शिलान्यास के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार के कार्यकाल में नाहन विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य हो रहे हैं.
निर्माणाधीन अस्पताल भवन का किया निरीक्षण
इससे पहले डॉ. राजीव बिंदल ने 261 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण करते हुए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और मेडिकल काॅलेज प्रशसान को निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जनहित में मेडिकल काॅलेज के भवनों को निर्माण कार्य में तेजी लाएं, ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके.