नाहन:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सिरमौर जिले के लोगों के लिए भी राहत की खबर है.
अब डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन में ही कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार हो सकेगा. यहां पर 25 अप्रैल यानी रविवार से नए कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड की शुरूआत होगी. दो अलग-अलग वार्डों में कोरोना संक्रमितों के लिए यहां 20 बेड की व्यवस्था की गई है. इस आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन सहित अन्य सभी सुविधाएं मौजूद हैं. उम्मीद है कि जल्द ही वेटिलेंटर भी यहां पर काम करना शुरू कर देंगे. शनिवार को मेडिकल काॅलेज नाहन के मेडिकल अधीक्षक डॉक्टर श्याम कौशिक ने संबंधित आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया.
जल्द ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर की सुविधा भी होगी शुरू
मेडिकल अधीक्षक ने बताया कि रविवार से मेडिकल काॅलेज में आइसोलेशन वार्ड की शुरूआत की जा रही है. इसके लिए 10-10 बेड के दो वार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से 10 बेड का एक वार्ड कल से ही कार्य करना शुरू कर देगा. शेष 10 बेड के वार्ड को भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में ऑक्सीजन की सुविधा के साथ-साथ एसी, टीवी, सीसीटीवी की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि मेडिकल काॅलेज का पीएसए ऑक्सीजन गैस प्लांट भी तैयारी पर है और फिर यहीं पर ऑक्सीजन तैयार हो सकेगी. डॉक्टर कौशिक ने बताया कि स्टाफ की डिमांड जैसे ही पूरी होती है, जल्द ही वेंटिलेटर की सुविधा भी शुरू करने की कोशिश करेंगे.
बता दें कि पहले गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ या फिर आईजीएमसी रेफर किया जाता था, लेकिन अब नाहन मेडिकल कॉलेज में ही गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सकेगा
ये भी पढ़ें:कुछ हट के! सोलन की प्रीतिका ने शुरू की कंपनी, एल्युमिनियम के कैन में बेचती है पानी