नाहन: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पिछले 41 दिनों से बंद पड़ी डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल की ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) को शनिवार से बहाल कर दिया गया. ओपीडी बहाल होने के बाद पहले दिन तकरीबन 150 से 200 लोग अपना इलाज करवाने के लिए अस्पताल पहुंचे.
दरअसल कोरोना के रोगियों की संख्या घटने के बाद पूरे अस्पताल को सैनिटाइज किया गया और सरकार के निर्देशों पर शनिवार से हर प्रकार के रोगियों के लिए मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल को खोल दिया गया. बता दें कि सरकार द्वारा 8 मई को मेडिकल काॅलेज को डेडीकेटिड कोविड अस्पताल में तबदील किया गया था, जिसे बीते दिन शुक्रवार को सरकार ने डिनोटिफाई कर दिया.
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर आरके परूथी ने कहा कि मई माह में कोरोना के काफी संख्या में मामले सामने आए थे. मुख्यमंत्री ने भी यहां पहुंचकर रिव्यू किया था. कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने मेडिकल काॅलेज को कोविड अस्पताल में तब्दील किया था, ताकि कोरोना मरीजों की अच्छे से देखभाल हो सके. डीसी ने बताया कि अब जिला में कोरोना की स्थिति में काफी गिरावट आई है और पिछले कई दिनों से 5 से 8 लोग ही दाखिल हैं. ओपीडी को बहाल करने की भी मांग आ रही थी. लिहाजा पिछले कल सरकार ने कोविड अस्पताल को डिनोटिफाई करके हर प्रकार के रोगियों के लिए मेडिकल काॅलेज को खोल दिया है.